विशालकाय मगरमच्छ के आने से कॉलोनी में हड़कंप मचा


16 अक्तूबर को आज सुबह पीठ बाजार मे एक मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देने की बात कही।
आज सुबह एक मगरमच्छ पीठ बाजार की गली नंबर 1 मे टहलता देखा गया। गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्राम प्रधान बहादराबाद के द्वारा वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी l सूचना पाते ही वन विभाग की हरिद्वार रेंज के रैंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी और बहादराबाद वन बीट के अधिकारी और कर्मचारी आदि कुछ ही देर पर मौके पर पहुंच गए। करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई ,मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
शैलेन्द्र सिंह नेगी रेंजर वन विभाग हरिद्वार ने बताया कि बहादराबाद में एक मगरमच्छ के आने की ग्राम प्रधान नीरज के द्वारा सूचना दी गई थी इसके बाद हम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए दलबल के साथ बहादराबाद पहुंचे और बिना किसी जनहानि के मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया है और अब उसे उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा
इससे पहले भी कई बार रिहायशी कॉलोनियों और गांव से मगरमच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इस दौरान वन विभाग हरिद्वार के वन क्षैत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी,वन कर्मी सौरभ सौलंकी सहित बहादराबाद वन बीट के कर्मचारी एवं क्युआरटी टीम के सदस्यों सहित ग्राम प्रधान नीरज चौहान और स्थानीय पुलिस व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *