आज गुरूवार 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है। नीम करोली महाराज के आशीर्वाद से कई बड़े दिग्गजों की किस्मत चमकाई है। यह बिल्कुल सच है कि जिस भी व्यक्ति को देखकर अनायास ही बाबा ने कोई आशीर्वाद दिया, वह हमेशा पूरा जरूर हुआ भले ही उस समय यह हो पाना कितना ही कठिन या असंभव क्यों न हो।
एक समय की बात है कि एक समय में बाबा के पास धन या कोई साधन थे और न ही इसके लिए भूमि। अपनी धुन के पक्के बाबा ने यहीं आश्रम बनाना तय किया।
बाबा कैंची धाम का स्थापना दिवस आज,कइयों की चमकाई किस्मत
