हरिद्वार-थाना सिडकुल,C.I.U. व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी करने वालों को धर दबोचाl

योगेश शर्मा

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों पर पूरे जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में सिड़कुल क्षेत्र में गठित थाना सिड़कुल एवं C.I.U. की संयुक्त टीम ने दिनांक 16/12/2024 को मुखबिर एवं सर्विलांस की मदद से सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से चैकिंग के दौरान स्कूटी में 4600 नशीले इंजेक्शन को अवैध रुप से परिवहन करते हुए रजत सैनी व राहुल कुमार नाम के दो संदिग्ध युवकों को दबोचा। सूचना पर मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा भी इतनी अधिक मात्रा में इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की।

इंजेक्शन परिवहन करने के बारे में जानकारी करने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपित के खिलाफ थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 672 /2024 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण आरोपित-

  1. रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी दी 328/2 सुभाष नगर गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।
  2. राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।

आरोपी रजत सैनी का अपराधी इतिहास-

  1. मुकदमा अपराध संख्या 164 /2024 धारा 307 /120 B/34 आईपीसी व 3/ 25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
  2. मुकदमा अपराध संख्या 281 /2024 धारा 2 /3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार।
  3. मुकदमा अपराध शंकर 252 2019 धारा 147/ 148/ 149/ 324/ 504 /506 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

अभियुक्त राहुल कुमार के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

बरामदगी-
4600 अदद नशीले अवैध इंजेक्शन (BUPREN ORP HINE INJECTION -IP LESSGESIC-2ML )बरामद

अनुमानित कीमत-
460000/

सिडकुल पुलिस टीम-

  1. थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
  2. उपनिरीक्षक महिपाल सैनी
  3. कांस्टेबल 504 विजय नेगी
  4. कांस्टेबल 685 गजेंद्र
  5. कांस्टेबल 1575 मनीष

C.I.U. हरिद्वार टीम-
प्रभारी CIU निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली
हेड कांस्टेबल विवेक यादव।
कांस्टेबल हरवीर सिंह।
कांस्टेबल उमेश।
कांस्टेबल नरेंद्र
कांस्टेबल वसीम

ड्रग एण्ड कंट्रोलर-
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *