सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लड़कियां एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी के बंधन में बंधती देखी जा रही है। ये वायरल वीडियो यूपी के कन्नौज का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक ने प्रेमिका से शादी रचाने के लिए एक लड़की ने अपना जेंडर परिवर्तन करा लिया। यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। विशेष बात यह रही कि इस फैसले में परिवार का भी पूरा सहयोग रहा। शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर के मोहल्ला सरायमीरा के देविन टोला निवासी इंद्र गुप्ता के चार बच्चों में सबसे छोटी बेटी शिवांगी उर्फ रानू लड़कों की तरह रहती थी। पिता सरायमीरा में सराफा कारोबार करते हैं। शिवांगी भी पिता के साथ व्यापार में सहयोग करती है। शिवांगी ने बताया कि चार साल पहले दुकान पर ज्योति नाम की युवती जेवर खरीदने आई थी। तभी दोनों की जान पहचान हो गई और गहरी दोस्ती हो गई। इस दौरान ज्योति ने रानू के मकान में ब्यूटी पार्लर खोला और इससे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। दोनो ने शादी का फैसला किया और इसके लिए रानू ने लड़का बनने का फैसला किया। जेंडर परिवर्तन कराने के बारे में इंटरनेट से जानकारी जुटाई। उसने दिल्ली के एक अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर से सारी जरूरी लिखित प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेंडर बदलवा लिया। रानू ने बताया कि जेंडर परिवर्तन की प्रक्रिया में उसके तीन ऑपरेशन हो चुके हैं। अभी भी एक ऑपरेशन बाकी है। उसने नवंबर में ज्योति से शादी कर ली थी।