देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार और देव भूमि विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अतंर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज से शुभारंभ हो गया। 29 व 30 मार्च को होनी वाली इस संगोष्ठी का विषय “सनातन संस्कृति” है।

संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में हो रही इस संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों एवं संस्कृति प्रेमियों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्य वक्ता स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा होंगे।
हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं देव भूमि विकास संस्थान के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि विश्व शांति एवं समृद्धि के लिए सनातन संस्कृति की राह ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं प्रसन्न समाज की परिकल्पना, विश्व शांति और पारिस्थितिकी संतुलन के बिना अधूरी है। यह संगोष्ठी सनातन संस्कृति की प्राचीन ज्ञान परंपरा, उसके मूल्यों और वैश्विक प्रभावों को समझने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।