उत्तराखंड राज्य में मौसम के बदलाव के असर के बाद हल्की गुनगुनी सी ठंड रात्रि में महसूस होने लगी है मौसम विभाग का कहना है कि अगले मंगलवार तक राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर प्रारंभ रहेगा भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच देहरादून हरिद्वार उत्तरकाशी चमोली तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में सोमवार को भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने का नारंगी अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा को भी शासन ने फिलहाल टाल दिया है साथ ही मौसम विभाग बुधवार को राज्य के अनेक जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है किनिम्न दबाव बनने के कारण राज्य में रविवार से लेकर बुधवार तक एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि जाते-जाते होने वाली इस बरसात के चलते 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात होने से ठंड की दस्तक पूरी तरह से राज्य में छा जाएगी और लोगों को पर्वतीय क्षेत्र में गर्म कपड़े निकालना पड़ सकते हैं।
उत्तराखंड राज्य में मौसम के बदलाव
