व्यवसायी ने खरीदी चाँद पर तीन एकड़ जमीन, जानें क्या है चाँद पर ज़मीन खरीदना !

चांद को दूर से देखते रहना भी बेहद ख़ूबसूरत एहसास है लेकिन अब लोग चाँद पर जमीन खरीद रहे हैं जी हाँ ये कोई सपना नहीं हकीकत है। बल्दीराय क्षेत्र के एक व्यवसायी ने भी चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदी है। कुछ अलग करने की तमन्ना में यह काम करने वाले शैलेश सिंह कहते हैं कि इस बात से उनके परिवार के लोग खुश है उत्साहित हैं।

हेमसिंह ने खरीदी ज़मीन –

 आपको बतादें कि बल्दीराय तहसील के पूरे हेमसिंहगांव निवासी व्यवसायी शैलेश सिंह यह कारनामा करके चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि जब से उन्होंने चांद पर जमीन बिकने की बात सुनी थी, तभी से खरीदने का सपना था। लूना सोसायटी के माध्यम से इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी से कई भारतीयों ने चांद पर जमीन खरीदी है।शैलेश ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए उन्होंने आवेदन किया था तो उन्हें चांद के वाष्प सागर में तीन एकड़ जमीन मिल गई। वे बताते हैं कि 17 सितंबर को उनका सौदा हुआ था और ढाई महीने बाद उन्हें मेल पर रजिस्ट्री के दस्तावेज मिल गए हैं। जल्द ही इसकी हार्ड कॉपी भी उनके मूल निवास पर पहुंचेगी।

क्या है चाँद पर जमीन खरीदना ?-

आपको बतादें कि आज कल आप सुन रहे है कि चाँद पर ज़मीन खरीदी लेकिन आपमेसे कई लोगों को इसपर विशवास नहीं होता लेकिन आइए हम आपको बताते हैं क्या है ये ? दरअसल, लूना इंटरनेशनल सोसायटी खुद को चांद पर जमीन बेचने के लिए लाइसेंस प्राप्त एजेंसी होने की बात कहती है। इसकी वेबसाइट पर इसका कार्यालय स्विटजरलैंड और न्यूयार्क में बताया गया है। भूमि दावे की खरीद से प्राप्त आय को विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर खर्च किया जाता है जिसमें चंद्रमा पर पहला गैर-सरकारी मानव मिशन शामिल होने का भी दावा है। जबकि 1967 की आउटर स्पेस ट्रीटी के मुताबिक चांद की जमीन पर किसी एक देश का एकाधिकार नहीं है और इस पर करीब 110 देशों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *