प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में “बाल शोध मेला” विद्यालय के बच्चों ने धूमधाम से मनाया l

आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में “बाल शोध मेले” का आयोजन किया गया । विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक अशोक चौहान ने रिबन काट कर मेले का शुभारंभ किया । अशोक चौहान ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल आदि की प्रशंसा करते हुए l सफल आयोजन की विद्यालय के स्टाफ व छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी । और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी कराई । विद्यालय प्रभारी प्रवीण कपिल ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से जनपद के समस्त ब्लॉकों के प्रत्येक संकुलों में “बाल शोध मेले” का आयोजन करने के लिए कहा गया । इसके तहत बहादराबाद ब्लॉक के बहादराबाद – 2 संकुल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में आज “बाल शोध मेले” का आयोजन किया गया । मेले में विद्यालयों के छात्रों से हिंदी, गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विषयों पर बड़े ही सुन्दर ,सुन्दर चार्ट, मॉडल आदि बनाए हुए थे । मेले को देखने बड़ी संख्या में अभिभावक व आसपास के गांववासी उपस्थित हुए । “बाल शोध मेले” को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक जैसे शशि श्रीवास्तव, कविता धीमान, अनुभा जैन, शिखा वशिष्ठ, शिखा चौहान का विशेष सहयोग रहा । मेले में प्रथम फाउंडेशन से गौतम व लक्ष्मी शर्मा, आवासीय छात्रावास से अंकित, रुस्तम व छात्र व अन्य उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *