हरिद्वार वासियों के लिए खुशखबरी वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल एजेंसी शोरूम का उद्घाटन हुआ जानिए,कहां।

बहादराबाद(विवेक शर्मा )निकट गंगा फार्म हाउस के पास एक वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल एजेंसी ऑटो गैस प्राइवेट लिमिटेड शोरूम और सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया, यह उद्घाटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रमेश राजा गोपालन के द्वारा रिबन काटकर किया गया इस वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल एजेंसी के खुलने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है| जबकि पहले इन सुविधाओं के लिए हरिद्वार वासियों को देहरादून एवं अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था अब हरिद्वार वासी आयशर का कोई भी कमर्शियल व्हीकल बहादराबाद एजेंसी से खरीद सकते हैं|

एवं सर्विस के लिए भी इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा एजेंसी पर ही सर्विस की भी सुविधा मिलेगी जिसमें एक सुविधा और जोड़ी गई है यदि कही आपातकालीन सर्विस की आवश्यकता पड़ती है तो वह भी टोल फ्री नंबर पर उपलब्ध हो जाएगी उद्घाटन के दिन ही कंपनी ने एक अच्छा रिकॉर्ड बनाया है जिसमें दो बस और लाइट मीडियम व्हीकल ट्रक बेचे गये । इस कार्यक्रम में कंपनी के बड़े-बड़े अधिकारी और एजेंसी के मलिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहेl

जिनमें राजेश कुमार ऑल इंडिया हेड, आदर्श प्रसाद नॉर्थ रीजनल सर्विस मैनेजर, मनीष कुमार, विनोद हरिन खेड़े( रीजनल सेल्स मैनेजर), जयकरण परमजीत सिंह कपूर डीलर प्रिंसीपल और विवेक शर्मा सेल्स टीम, अजय सेमवाल जनरल मैनेजर आदि उपलब्ध रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *