वाराणसी समेत पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। वाराणसी में कई बूथों पर भोर से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही। वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर जिले में मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर दिख रहा है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के जेपी मेहता इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर सपरिवार अपना मतदान करने पहुंचे। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर भारी संख्या में मतदान किए जाने की भी लोगों से अपील की। वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में बूथों की गड़बड़ी के सम्बन्ध में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट का डीएम एस. राजलिंगम ने पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि मतदाताओं पर कोई दबाव नहीं बनवाया जा रहा है। मिर्जापुर के मगरदा कला में 1252 वोटर हैं। मझवा विधानसभा प्राथमिक विद्यालय मगरदा कला बूथ संख्या 367 है।
Related Posts
नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे है तो रूट रहेगा डाइवर्ट
- Dr Arjun Nagyan
- December 22, 2024
- 0