बच्ची को शिकार बना नीलकंठ का चोला पहन घुम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

धार्मिक आस्था एवं विश्वास का फायदा उठाकर गलत कृत्य कर रहे आपराधिक तत्वों के आडंबरों का पर्दाफाश़ करने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज 7 अगस्त को बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया।

बीते रोज पुलिस टीम को चण्डीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर घुमते हुए मिला। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति की हरकतों में आए बदलाव से संदिग्धता प्रकट होने पर पुलिस कर्मियों ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उक्त बहरूपिए ने अपना परिचय दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के रुप में देते हुए बताया कि वह लडकियो व महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद/प्रसाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है।

पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई तो सामने आया कि उसके विरुद्ध थाना श्यामपुर में पूर्व में पोक्सो में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। उस पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप हैं।

कथित बहुरुपिए दीपक सैनी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना श्यामपुर लाया गया पुलिस ने बताया उक्त आरोपी खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिला कर गलत कार्य करता था। पुलिस टीम आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं/बच्चियों की भी तलाश कर रही है ताकी ढोंगी बाबा को उसके किए कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

पुलिस के अनुसार विस्तार किए गए आरोपी का विस्तृत अपराधिक इतिहास है ।आरोपी पर अपनी पत्नि से मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दहेज अधिनियम तथा भा.द.वि. की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त भी धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने बलवा, मारपीट, शांतिभंग के आरोपों में कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं। इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर एवं सीआईयू हरिद्वार की टीम संयुक्त रूप से कार्य कर रही थी जिसका पर्यवेक्षण एसपी सिटी एवं सीओ सिटी द्वारा किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *