मौसम खराब होने के बाद हुए आंधी तूफान से बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर बाजवाला गदेरे के पास चीड़ के तीन पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे। जिससे क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही ठप हुई है। पेड़ के गिरने से यहां से गुजर रही बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे घाटी के करीब 13 गांवों में बिजली की सप्लाई भी ठप हुई है।
दोपहर बाद चमोली में अचानक मौसम बदला। आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई है। शाम को आंधी के दौरान बाजवाला गदेरे के पास सड़क के ऊपरी हिस्से में चीड़ के तीन पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे हैं। जिससे घाटी के गाड़ी, ब्यारा, निजमुला, झींझी, पाणा, ईराणी सहित 13 गांवों में वाहनाें की आवाजाही ठप पड़ गई। क्षेत्र के लिए गुजर रही विद्युत लाइन भी टूटी है। ग्रामीण योगंबर सिंह, हरेंद्र सिंह, तारेंद्र सिंह और मोहन सिंह ने कहा कि यह सड़क निजमुला घाटी की लाइफलाइन है। सड़क बंद होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। उन्हाेंने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र पेड़ को सड़क से अलग करने की मांग की।