आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी की पैदल रैली

कल दिनांक 20-1-25 को आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने रेलवे फाटक ज्वालापुर से कोतवाली हरिद्वार, भोलागिरी रोड, शंकराचार्य चौक, चौक बाजार, लाटोवाली कनखल थाना, रामदेव की पुलिया, संदेश नगर के अंदर होते हुए सती कुंड और फिर देश रक्षक से शंकर आश्रम तक लगभग 15 किलोमीटर लम्बी पैदल रैली निकाली।

शहर की जनता बदलाव हेतु सड़कों पर उतर पड़ी। जनता में काफी उत्साह है और जनता जिस प्रकार बीजेपी द्वारा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है चाहे स्वास्थ्य हो ,

चाहे बिजली का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र, तो जनता इसका जवाब वोट से देने के लिए इस बार तैयार है जनता ने अपना मन बना लिया है और चुनाव से पूर्व ही अपना संदेश पूरे शहर को दे दिया है ।सैनी समाज की सभी संस्था सैनी सभा हरिद्वार व सैनी आश्रम हरिद्वार,सैनी जाग्रति मंच कनखल, मंथन हरिद्वार, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि0) हरिद्वार, सैनी समाज बी0 एच0 ई0 एल0 इन सभी ने अपना समर्थन शिप्रा सैनी को दिया। शिप्रा सैनी ने सभी का अभिनंदन करते हुए सभी का धन्यवाद किया। रैली में
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि0) हरिद्वार के प्रदेशाध्यक्ष चेयरमैन नरेश सैनी, बी0पी0 सिंह सैनी, हुकम सिंह सैनी , देवी चंद सैनी, हरीश सैनी, काशीराम सैनी, पुष्कल नागयान ,सुभाष सैनी, भूषण सैनी, सुदेश सैनी, आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *