सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब के कपाट आगामी 10 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं, इस वर्ष हेमकुंड के कपाट 25 में को खुले थे हेमकुंड के कपाट बंद होने की तैयारी गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने शुरू कर दी है वहीं बारिश बंद होते ही प्रतिदिन 1500 से 2000 यात्री प्रतिदिन हेमकुंड पहुंच रहे हैं ।ट्रस्ट को उम्मीद है कि शेष बचे हुए 18 दिनों में 20 हजार के लगभग और तीर्थयात्री हेमकुंड पहुंचेंगे । गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होते दिन लगभग ढाई हजार तीर्थ यात्री पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे बताया कि मौसम खुलते ही एक बार फिर से हेमकुंड यात्रा मार्ग में चहल-पहल शुरू हो गई है और यात्रा हेतु हवाई सेवा के अतिरिक्त डंडी कंडी घोड़े खच्चर की सुविधा भी मौजूद हैं।
Related Posts
दांत ही नहीं मसूड़ों को भी रखें स्वस्थ, जानिए ये उपाय
- Dr Arjun Nagyan
- January 17, 2025
- 0