उत्तराखंड से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय खोला जाएगा। प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए कस्टम कार्यालय के संचालन पर होने वाला खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। उत्तराखंड से नेपाल के काठमांडू, सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, मलेशिया, बैंकॉक के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की कवायद चल रही हैं। लेकिन अभी तक जौलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय नहीं है। जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के लिए कस्टम कार्यालय होना जरूरी है।नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से लगातार मामला उठाया जा रहा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी. रविशंकर ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शीघ्र ही कस्टम कार्यालय खोला जाएगा।
Related Posts
हरिद्वार। कारिडोर हटाओ – हरिद्वार बचाओ” हस्ताक्षर अभियान l
- Dr Arjun Nagyan
- December 9, 2024
- 0