अखिलेश यादव आगे, 40 हजार से ज्यादा की लीड

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती हो रही है। शुरुआती रुझानों में विपक्षी गठबंधन इंडिया ने बढ़त बना ली है। एनडीए पीछे चल रहा है। पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत का रिकॉर्ड बन सकता है। उन्होंने भाजपा दो लाख पार की बात कहकर भाजपाइयों ने विजय का संकेत दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, हेमराज वर्मा आदि मौजूद रहे।बदायूं लोकसभा क्षेत्र में  पहले चरण से ही सपा और भाजपा में सीधी टक्कर नजर आ रही है। दिन में 10.56 बजे सपा के आदित्य यादव 207 मतों से आगे चल रहे हैं। दुर्विजय  सिंह शाक्य को 35438 मत पाकर दूसरे नंबर और आदित्य यादव 35645 मत  पाकर पहले और बसपा के मुस्लिम खां 10537 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं। अब तक 83373 मतों की गिनती हुई। इसमें 532 लोगों ने नोटा दबाया है। । बदायूं लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार हैं। नोटा  को निर्दलीय के मुकाबले अधिक मिले हैं। वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना भी करना शुरू कर दिया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *