Haridwar Seat से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब एक लाख से अधिक की लीड लेकर जीत का फासला बढ़ा दिया है। वहीं हरियाणा की सोनीपत सीट से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी अब आगे हो गए हैं। पहले वो पांच हजार वोट से पीछे चल रहे थे लेकिन अब 3000 वोटों से आगे हो गए हैं। सोनीपत और गुडगांव सीटों पर बहुत ही करीबी मुकाबला हो रहा है।
विरेंद्र रावत काफी पिछड़े
कांग्रेस के विरेंद्र रावत को साढे तीन लाख वोट अब तक मिल चुके हैं जबकि भाजपा के त्रिवेंद्र साढे चार लाख से अधिक वोटों के साथ एक लाख से अधिक की बढत बना चुके हैं। वहीं उमेश कुमार भी साठ पार और मौलाना जमील तीस पार हो चुके हैं।