विभिन्न क्षेत्रों में योगदान कर रहे पूर्व छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
एसएमजेएन कालेज के पूर्व छात्रों के संगठन सार्थक ट्रस्ट की और से 23 मार्च रविवार को एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया जा रहा है। बाईपास स्थित होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने बताया कि मिलन की उमंग नाम से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में महाविद्यालय के एक हजार पूर्व छात्र परिवार सहित शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, न्यायिक सेवा, शिक्षा, इंजीनियरिंग, विज्ञान, खेल, चार्टड एकाउंटेंट, राजनीति, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में योगदान कर रहे पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।
ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि कार्यक्रम में विद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक के सभी पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है। सभी पूर्व छात्र एक दूसरे मिलकर पुरानी यादें ताजा करेंगे। ट्रस्ट के महासचिव एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा व कार्यक्रम संयोजक डा.एसके चौहान ने कहा कि मिलन की उमंग कार्यक्रम में विद्यालय अधिक गति से आगे बढ़े। इस पर भी चर्चा और विचार किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से सभी पूर्व विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन भी देंगे। साथ ही बढ़ते नशे के प्रति संदेश भी देंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान व एसएमजेएन कालेज के प्राध्यापक संजय महेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के संरक्षक श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
पूर्व छात्र मेहताब आलम ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व छात्र एक दूसरे से मिलकर अपने संघर्ष और अनुभव एक दूसरे से साझा करेंगे। बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान प्रो.राजीव शर्मा, अतुल मगन, मनोज अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रमोद कुमार शर्मा, एडवोकेट नीरज कुमार गुप्ता, डा.अजय पाठक, विजय कुमार शर्मा आदि पूर्व छात्र मौजूद रहे।