दीपावली के शोर शराबे का फायदा उठा,रातों -रात फलदार हरे-भरे पेड़ों को काट डाला,देखिए-कहां l

हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र में रातों-रात आम के बाग को उजाड़ दिया गया। 35 से 40 पेड़ों पर आरियां चलाते हुए रातों रात ही पेड़ों को ठिकाने लगा दिया। मौके से साक्ष्य मिटाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली चलाकर पूरी भूमि को जोत कर समतल बना दिया। सवाल यह है कि क्या उद्यान विभाग को इसकी खबर नहीं है या फिर जानबूझ कर सब अनजान बने हुए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई होगी या फिर ऐसे ही खानापूर्ति की जाएगी। थाना पथरी क्षेत्र में डांडी चौक से अलीपुर रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास सड़क किनारे स्थित आम का बड़ा बाग खड़ा हुआ था। बाग के अंदर दर्जनों आम के हरे भरे पेड़ खड़े हुए थे। गुरुवार की रात दीपावली पर्व होने के कारण अधिकांश लोग छुट्टी पर थे और दीपावली पर पटकने वाले पटाखो के शोर का फायदा उठाते हुए वन माफियाओं ने दीपावली की रात बाग के अंदर खड़े 35 से 40 आम के हरे भरे पेड़ों को रातों-रात साफ कर दिया। आरियों व मशीनों से पेड़ों को काटने के बाद जेसीबी के जरिए उनकी जड़े निकाल।रातों-रात ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए पेड़ों को ठिकाने लगा दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली और हल चलाकर बाग को जोत कर समतल बना दिया गया। जिससे किसी को यह भी ना लगे कि यहां पहले कभी बाग था या हाल ही में पेड़ काटे गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े काम को अंजाम देने की खबर उद्यान विभाग क्यूँ नहीं लग पाई। आखिर ऐसा क्यों। या फिर जानबूझकर आंखें बंद कर ली गई। इससे उद्यान विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानिये क्या कहते हैं अधिकारी बहादराबाद क्षेत्र प्रभारी पवन चौहान को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। बाग मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हरे भरे पेड़ों को काटने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। तेजपाल सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *