नित्य करें योग, रहे निरोग, योग से ही जीवन स्वस्थ,ऊर्जावान रहता है l

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर का आंगन योगमय बन गया। यहां “I LOVE YOGA” थीम पर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया। 500 से अधिक छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों ने मिलकर एकता, अनुशासन और स्वास्थ्य का यह अनूठा संदेश समाज को दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ घनेन्द्र वशिष्ठ ने की। मुख्य आयोजन का नेतृत्व जिला चिकित्साधिकारी डॉ भास्कर आनंद शर्मा और डॉ आरती पाठक ने किया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में डॉ भास्कर आनंद शर्मा ने कहा – “योग से ही जीवन में ऊर्जा, संतुलन और अनुशासन संभव है। यह न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती देता है, बल्कि मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता का भी मूल स्रोत है।”

‘I LOVE YOGA’ बना जीवन की शैली का प्रतीक
मानव श्रृंखला के माध्यम से “I LOVE YOGA” का सजीव चित्र प्रस्तुत किया गया, जिसने यह संदेश दिया कि योग अब केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की जीवनशैली बन रहा है। बच्चों की सटीक मुद्राएं, अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और स्कूल प्रशासन की मुस्तैदी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

प्रबंधन और निर्देशन का सटीक तालमेल
विद्यालय की प्रशासिका श्रीमती किरण मिश्री, प्रबंधक श्री लक्ष्मीकांत सैनी और प्रधानाचार्य श्री अरविंद शर्मा ने पूरे आयोजन की सशक्त रूप से अगुवाई की। श्री सैनी ने अपने ओजस्वी भाषण से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और योग को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ स्वास्तिक सुरेश और राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ अवनीश उपाध्याय के कुशल निर्देशन में किया गया।

हरिद्वार बना योग चेतना का केंद्र
इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि हरिद्वार केवल आस्था की नगरी नहीं, बल्कि योग चेतना का भी केंद्र बनता जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह यह दर्शाता है कि आने वाला भविष्य स्वस्थ, सशक्त और समरस समाज की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *