बेटी के प्रेमी छात्र को पिता ने चरस मामले में भिजवाया था जेल


*पुलिस अब मुकदमें से छात्र का नाम निकाल कर व्यापारी का नाम जोड़ रही
*छात्र को जेल से बाहर निकलवाने के लिए पुलिस न्यायालय में कर रही तथ्य पेश

बेटी के प्रेमी बीएससी के छात्र को सबक सिखाने के लिए पिता ने साथी के साथ मिलकर साजिश रचकर चरस मामले में जेल भिजवाने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रतिष्ठित व्यापारी को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्यारोपी के फरार साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

पुलिस ने कॉलेज प्रागंण के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भी बरामद की है। जिसमें मुख्यारोपी अपने साथी के साथ मिलकर छात्र की बाइक में चोरी छुपे चरस रखते हुए नजर आ रहे है। इस फुटेज को पुलिस मुख्यारोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत के तौर पर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस बेकसूर छात्र के भविष्य को बचाने के लिए पूरे तथ्यों को न्यायालय में पेश छात्र को जेल से बाहर निकालने की तैयारी में जुट गयी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि श्यामपुर पुलिस ने 07 जनवरी 25 को चैकिंग के दौरान बाइक सवार एक छात्र अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को 171 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी छात्र को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पूछताछ के दौरान छात्र ने खुद को साजिशन फंसाने की बात बोल कर लगातार खुद को बेगुनाह बताया जा रहा था।

पुलिस द्वारा कई एंगल से की गई पूछताछ में उसके द्वारा बार-बार यही बताया जा रहा था कि मेरे साथ गलत हुआ है। पुलिस ने जब मामले की छात्र द्वारा दी जा रही दलील को क्रॉस चेक किया तो मामला संदिग्ध प्रकट हुआ। जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया। चरस मामले में बीएससी छात्र के केरियर तबाह होने के देखते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि जेल भेजे गये छात्र की बातों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने अपनी जांच आगे बढाई, तो पुलिस को कॉलेज के प्रागंण में लगे सीसीटीवी कैमरें से चौकाने वाली फूटेज सामने आयी। जिसमें दो व्यक्ति आपस में बात करते और कुछ देर बाद ही उनके द्वारा वहां खड़ी छात्र की बाइक में चोरी छुपे चरस रखते हुए देखे नजर आ रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज में नजर आ रहे व्यक्तियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये। जिनमें एक व्यक्ति की पहचान शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी अनूप गुप्ता पुत्र स्व. नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर हरिद्वार के तौर पर हुई। पुलिस ने व्यापारी अनूप को दबोच लिया।

कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यापारी ने खुलासा किया कि बीएससी के छात्र अजय का उसकी बेटी के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसको वह पसंद नहीं था, इसलिए छात्र को सबक सिखाने के लिए अपने साथी की मदद से साजिश के तहत उसकी बाइक में चोरी छुपे चरस रख दी और उसको जेल भिजवा दिया।

पुलिस ने मुख्यारोपी व्यापारी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब एनडीपीए मामले में छात्र का नाम मुकदमें से निकाल कर व्यापाारी का नाम जोड़ने की तैयारी कर रही है। वहीं फरार चल रहे मुख्यारोपी के साथी की तलाश सरगर्मी से कर रही है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *