एक बार फिर हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाइवे बंद हो गया है, चकलुवा में पानी के तेज बहाव से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। जिससे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह स्टेट हाइवे हल्द्वानी को देहरादून से जोड़ता है। फिलहाल सड़क के दोनों ओर मौके पर पुलिस के जवान तैनात है, यातायात को डाइवर्ट किया गया है। बता दें कि इसी महीने की 7 जुलाई को भी यह पुलिया भारी बारिश में आधी बह गई थी। पुनर्निर्माण के बाद यह आज फिर बह गई।
Related Posts
दांत ही नहीं मसूड़ों को भी रखें स्वस्थ, जानिए ये उपाय
- Dr Arjun Nagyan
- January 17, 2025
- 0