ज्वालापुर में स्थित होटल ग्रैंड शिवा में पत्रकार योगेश कुमार शर्मा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार महापौर किरण जैसल

विशिष्ट अतिथि व यातायात क्षेत्रधिकारी श्री राकेश रावत रुड़की समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले श्री अमित भारद्वाज ,जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ,रजनीश योगी, डॉ0 अर्जुन नागयान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया l पत्रकार योगेश कुमार शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम के द्वारा अतिथियो को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम ने अपनी गायकी से जबरदस्त समा बांधी सभी लोग वरिष्ठ पत्रकार

मेहताब आलम की गायकी में इतना खो गए कि मानो जैसे मोहम्मद रफी खुद गा रहे हो कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम के गानों का भरपूर आनंद लिया इसके बाद कार्यक्रम मे छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य गान की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की और एसआरजी ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन अमिता चढ़ा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में पुलिस विभाग व पत्रकार और समाजसेवी को किरण जैसल महापौर हरिद्वार और विशिष्ट अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया किरण जैसल महापौर हरिद्वार के द्वारा कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की गई अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की अत्यधिक प्रशंसा की, कार्यक्रम में मौजूद पुलिस विभाग से यातायात क्षेत्रधिकारी श्री राकेश रावत रुड़की और हरिद्वार यातायात पुलिस से tsi पंकज जोशी,मोहित रोथान,अमरवीर,नवनीत त्यागी,वीरेंद्र पांडे,प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट,देहरादून मंडी समिति से प्रवेश शर्मा,हरिद्वार रजनीश योगी जी और डॉ0 अर्जुन नागयान,विवेक शर्मा,गगन शर्मा, मुकुल देव और ग्राम-प्रधानअजीतपुर- प्रखर कश्यप मौजूद रहे l कार्यक्रम के दौरान हेल्थ से जुड़ी भी कुछ जानकारी रुड़की से आए फिटनेस और वैलनेस कोच आकांक्षा त्यागी ने सभी को स्वस्थ रहने की जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि किरण जैसल महापौर हरिद्वार सहित सभी अतिथियों ने मिलजुलकर होली की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हुए आगे भी भविष्य में ऐसी कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे उसके लिए उत्साहवर्धन किया l नन्हे मुन्ने कलाकारों ने जमकर संस्कारित गीत गाते हुए ठुमके लगाए व अपनी कलाकृति का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रथम- कुं.अवनी तिवारी गायत्री म्यूजिक क्लास , द्वितीय-कुं पावनी चड्ढा,तृतीय-कुं मिष्ठीअरोड़ा को प्राइज देकर सम्मानित किया l