खबर है कि अब जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने स्थापित होंगे। जिसके लिए पुलिस ने शासन को प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बीते सोमवार को सभी पुलिस कप्तान के साथ अपराध और अभियानों की समीक्षा के लिए बैठक की और उन्होंने अभियानों में कमजोर पड़ रहे जिलों को और अधिक तेजी से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया के संबंध में फैक्ट चेक करने की व्यवस्था को शामिल करने की बात कही है।
पटेल नगर में हुई बैठक में उन्होंने ये भी कहा सभी पुलिस कप्तान को प्रोफेशन पुलिसिंग को बढ़ाने को कहा। हर माह एडीजी कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि अच्छा कार्य करने वाले जिलों के कप्तान को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ऑपरेशन प्रहार के तहत हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ की कार्रवाई पर प्रशंसा की। कहा कि उत्तराखंड पुलिस एप स्मार्ट पुलिसिंग की ओर अच्छा कदम है।