पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों की भीड़ इकठ्ठी हुई है।विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल कर कचहरी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए। यहां कार्यकर्ता पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। हर-हर मोदी का नारा लगाते रहे। इस दौरान पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इससे पहले भाजपा के दिग्गज कन्वेंशन सेंटर पहुंचने लगे हैं। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा। यहां से वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जाएंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों व जीत के लिए रणनीति बनाएंगे।