अस्पताल लाया गया कैदी फरार, जेल के 2 बंदी रक्षकों पर कार्यवाही

जेल पुलिस की कैद से एक कैदी फरार हो गया। दरअसल इस कैदी को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। कैदी के फरार होने से जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। जेल प्रशासन की तहरीर पर कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि फरार कैदी उप कारागार हल्द्वानी में बंद था। उसे काशीपुर से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार रात उसकी अचानक तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने दो बंदी रक्षकों के साथ कैदी को सुशीला तिवारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा।


मंगलवार सुबह 8 बजे इमरजेंसी में इलाज कराने के दौरान कैदी मौका पाकर फरार हो गया। फरार कैदी का नाम रोहित है जो काशीपुर का रहने वाला है। हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कैदी को कांस्टेबल पवन गोसाई और खेम सिंह अस्पताल लाए थे, जहां इलाज के दौरान कैदी उनको चकमा देकर फरार हो गया। लापरवाही बरतने वाले दोनों बंदी रक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि हल्द्वानी थाने में फरार कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।


जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे के अनुसार चोरी के मामले में जेल में बंद काशीपुर निवासी रोहित जनवरी महीने में जेल लाया गया था। रात 1 बजे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार सुबह को करीब 8 बजे वह अस्पताल से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और रोहित की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश दी है और उसके संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *