हीप एवम cffp की यूनियनों द्वारा भेल उपनगरी में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सेक्टर 3 पुलिस कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये गए जिसमे सेकड़ो भेल कर्मचारी शामिल हुए । प्रदर्शन में शामिल भेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए Bmkp यूनियन के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भेल उपनगरी में आये दिन चोरियों की वारदात हो रही है एवम चोर बेख़ौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । पिछले दिनों ही चोरों द्वारा सेक्टर 4एवम 5 में कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । लेकिन पुलिस द्वारा आज तक किसी वारदात का न ही खुलासा किया गया हम पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए । इसके बाद HMS यूनियन के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि भेल अस्पताल से लेकर भेल स्टेडियम तक के रोड पर आसामाजिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता है जिससे भेल कर्मचारियों की दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है ऐसे आसामाजिक तत्वों पर भी पुलिस प्रशासन अंकुश लगाये । उसके बाद HEWTU के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में चोरों द्वारा 3 जुलाई को 3 घरों में चोरी के बाद पुलिस प्रशासन को चेलेंज देते हुए 5 जुलाई को फिर से 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
इससे प्रतीत होता है कि चोरों के मन मे पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही है एवम वह बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है । इसी तरह आये दिन भेल उपनगरी में फायरिंग एवम चाकूबाजी की वारदात लगातार हो रही है जिससे भेल उपनगरी में रह रहे भेल कर्मचारियों एवम उनके परिजनों में भय का माहौल है कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है ।
इसलिए पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द चोरियों का खुलासा करते हुए उपनगरी में हो रही सभी आपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाना चाहिये जिससे भेल उपनगरी के कर्मचारी एवम उनके परिजन भय मुक्त बातावरण में रह सके । इसके पश्चात कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया गया ।प्रदर्शन में अमित चौहान,आशुतोष चौहान ,प्रेम चंद्र सिमरा,राधेश्याम सिंह,रवि कश्यप , राकेश मालवीय, बलवीर रावत, आशुतोष चौहान, अरविंद मावी, प्रह्लाद चौहान,कुमुद श्रीवास्तव ,मोहित शर्मा,अजीत परमाल सिंह, घन श्याम यादव,पाल,नवीन कुमार, रितेश्वर कुमार, हरद्वारी लाल, मनोज कुमार, अमित चाहन,मणि तिवारी, पवन कुमार, गगन वर्मा ,राजकुमार,अमित गोगना, सचिन चौहान,राधेश्याम सिंह, शशिकान्त,सचिन चौहान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।