बहादराबाद। विकास खंड बहादराबाद के लेखाकार के. सी. शर्मा को मिली, गोली से मारने की धमकी, दोपहर बाद शुक्रवार को के. सी. शर्मा ने थाना बहादराबाद में पहुंचकर लिखित तहरीर देकर जानकारी दी हैं। कि ठेकेदार मुर्सलीन नाम के व्यक्ति ने विकास खंड बहादराबाद कार्यालय में पहुंच कर कुछ मौजीज लोगो के सामने मुझे गोली मारने की धमकी दी है। जिसका निवास स्थान ग्राम रणसुरा ब्लॉक बहादराबाद जिला हरिद्वार बताया जा रहा है। यह ठेकेदार पिछले कई वर्षों से ब्लॉक बहादराबाद में अन्य निधियों के माध्यम से सड़के, हेड पंप आदि कार्यों की ठेकेदारी करता हैं। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार मुर्सलीन शुक्रवार को विकास खंड बहादराबाद कार्यालय में पहुंचा और अपनी सांसद निधि पत्रावली भुगतान के बारे में जानकारी लेनी चाहि। जिस पर के. सी. शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा हैं की अभी तकनीकी अधिकारी की रिपोर्ट लगनी बाकी है जिस कारण भुगतान होना अभी असंभव है। इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। और ठेकेदार ने लेखाकार को गोली मारने की धमकी दे डाली। जिसकी लिखित शिकायत लेखाकार ने थाना बहादराबाद को दी। बहादराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
Related Posts
हरिद्वार। कारिडोर हटाओ – हरिद्वार बचाओ” हस्ताक्षर अभियान l
- Dr Arjun Nagyan
- December 9, 2024
- 0