एक दिन पहले मेला अस्पताल में भर्ती हुए मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक मेला अस्पताल में तरुण उम्र 24 वर्ष निवासी बिलवकेश्वर बाल्मिकी बस्ती को मेला अस्पताल में एमआरआई के लिए सोमवार को भर्ती कराया गया था। मंगलवार को तरुण ने अस्पताल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।