गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है वहीँ इससे कई बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में यूपी के शाहजहांपुर जिले में गर्मी बढ़ने के साथ डायरिया और वायरल बुखार सामने आने लगे हैं। जिले में बुखार से पीड़ित 12वीं की दो छात्राओं की मौत हो गई। डायरिया का प्रकोप बढ़ने से राजकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेकार हुई और वार्ड फुल होने से एक बेड पर दो से तीन मरीजों को लेटाकर उपचार किया जा रहा है।दरअसल, शहर के मोहल्ला बाडूजई प्रथम निवासी बेकरी संचालक संजीव राठौर की 17 वर्षीय बेटी छवि राठौर आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थीं। उसे अभी चार दिन पहले बुखार आया और उसने मोहल्ले के ही डॉक्टर से दवाई लेली । तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बीते बुधवार को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां बीते दिन शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। पिता संजीव ने बताया कि छवि को टायफाइड होने के साथ दिमाग में सूजन आ गई थी।
डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा तान्या वर्मा ने बुखार आया और उसकी भी मौत हो गई। प्रधानाचार्य डॉ. राखी मिश्रा ने उनके परिजनों से जानकारी ली। राखी के मुताबिक़, आंतों में संक्रमण होने पर बरेली में तान्या का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद बुखार आने से निधन हो गया।