उत्तराखंड राज्य बाल विकास परिषद के तत्वाधान में बच्चों ने मिलकर रहना सीखा,जानिए कैसे l

उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में देहरादून के आमवाला तरला, अंबेडकर कालोनी ननूरखेड़ा रायपुर रोड स्थित बाल भवन में बच्चों के लिए पांच दिवसीय शिविर का आज विधिवत समापन हो गया। ‘मिलकर रहना सीखो’ शिविर-2024 के माध्यम से बच्चों ने मिलकर रहना सीखा। अब घर जाकर शिविर के अनुभवों को बच्चे अपने दोस्तों से साझा करेंगे। आज समापन के दिन विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद बच्चों के हितार्थ पांच दिनों से चलाए जा रहे शिविर का समापन मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया। ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश के राजकीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 10 से 14 आयु वर्ग के जरूरतमंद एवम् अभावग्रस्त बच्चों के हितार्थ प्लेटफार्म उपलब्ध करती है। इस दौरान बच्चों में घर से अलग रहकर अपना दैनिक कार्य स्वयं करने की आदत विकसित होती है। बच्चे पारिवारिक माहौल से विरत होकर अपने साथियों संग मिलकर अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हैं। वहीं अपनी रीति रिवाज एवं बोली भाषा का आदान प्रदान भी करते हैं
शिविर के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य आनन्दमणि सेमवाल की ओर से नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया गया। वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से डॉ. मीनाक्षी ने बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता भट्ट ने बाल यौन शोषण पर जानकारी दी। (
एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक आशारानी पैन्यूली ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर टिप्स दिए। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी से हरीश चंद्र शर्मा ने आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रदेश कार्यालय भारत स्काउट गाइड के सौजन्य से बच्चों को खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई।
शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं में डॉ एस एस नेगी द्वारा प्रायोजित निबन्ध प्रतियोगिता, श्रीमती मधु बेरी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, श्रीमती पुष्पा मानस द्वारा प्रायोजित अपने साथी को पहचानो एवम् श्रीमती आशा श्रीवास्तव सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गईं। भ्रमण के रूप हिमालयन वेलनेस कंपनी, एफ आर आई, प्रकृति वैली स्कूल के अलावा राजभवन परिसर अवलोकन शामिल हैं।
प्रकृति वैली स्कूल के संस्थापक श्री राजीव बेरी तथा प्रधानाचार्य श्री अनुज एस सिंह द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु टिप्स दिए गए वहीं बच्चों को स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था भी की गई। प्रकृति वैली स्कूल में परिषद के वरिष्ठ आजीवन सदस्य सम्मानित एस एस कोठियाल (अवकाश प्राप्त आई जी बी एस एफ) द्वारा बच्चों को मेहनत से आगे बढ़ने हेतु टिप्स दिए गए।
राजभवन भ्रमण के दौरान बच्चों द्वारा परिसर अवलोकन के बाद मुख्य अतिथि गढ़वाल आयुक्त श्री विनय शंकर पाण्डेय का आशिर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे द्वारा कक्षा पांच की परीक्षा में अपेक्षित अंक प्राप्त न होने पर भी मेरे अभिभावकों द्वारा मुझे प्रोत्साहित किया गया, उन्होंने कहा कि बेटे परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। आत्मविश्वास एवम् परिश्रम से हम अपने अभीष्ट लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। केवल अंको के आधार अपना मूल्यांकन नहीं करना चाहिए। आगे बढ़ने के आत्मविश्ववास के साथ धैर्य एवम् परिश्रम आवश्यक है।
गढ़वाल आयुक्त ने परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कार्पस फंड हेतु पांच लाख की सहयोग धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की गईं। परिषद इस हेतु आभारी है।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार हैं
निबन्ध प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग)
प्रथम .. उर्वशी, जनपद उत्तरकाशी
द्वितीय.. अनुष्का, जनपद चमोली
तृतीय .. सारिका, जनपद रुद्रप्रयाग

निबन्ध प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)
प्रथम .. प्रिया, जनपद रुद्रप्रयाग
द्वितीय.. मानवी, जनपद उ नगर
तृतीय .. अक्सा, जनपद उ नगर

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता(सीनियर वर्ग)
प्रथम .. अभय खेतवाल, जनपद बागेश्वर
द्वितीय.. विजय सिंह, जनपद बागेश्वर
तृतीय .. दिव्यांशु, जनपद बागेश्वर
सांत्वना .. आयुष, जनपद चमोली

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता(जूनियर वर्ग)
प्रथम .. प्रिया, जनपद रूद्रप्रयाग

अपने साथी को पहचानो

प्रथम .. शुभम, जनपद रुद्रप्रयाग
द्वितीय.. अंशिका, जनपद देहरादून
तृतीय .. परविंद्र, जनपद रूद्रप्रयाग

सुलेख प्रतियोगिता

प्रथम .. पावनी, जनपद बागेश्वर
द्वितीय.. अभय, जनपद बागेश्वर
तृतीय .. आदित्य, जनपद उत्तरकाशी


विजेता बच्चों को आकर्षक उपहार के साथ ही मोमेंटो, प्रमाणपत्र और चैक वितरित किए गए।
बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु पूर्व महासचिव श्री बालकृष्ण डोभाल द्वारा सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुस्तिका, श्रीमती आशारानी पैन्यूली द्वारा पानी की बोतलें तथा श्रीमती शकुंतला गोयल वरिष्ठ सदस्या द्वारा प्रत्येक बच्चे को कैप प्रदान की गई।
पांच दिवसीय आवासीय शिविर संचालन महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस के साथ ही संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया ।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बावला, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु बेरी, महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य आशारानी पैन्यूली, मैंने के पी सती, आनन्द सिंह रावत, बाल कृष्ण डोभाल, कुसुम कुठारी, डॉ कुसुमरानी नैथानी, आनन्दमणि सेमवाल, मोहन सिंह खत्री, कविता दत्ता, स्वयंसेवी के रूप में योगम्बर सिंह रावत, मनजीत, राजा, मीनाक्षी और नियाशा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *