हरिद्वार के जगजीतपुर में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है। सुबह के वक्त एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड जगजीतपुर के रिहायशी इलाके में घूमता हुआ नजर आया। आबादी वाले इलाके में चहल कदमी करके जंगली हाथियों का झुंड जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान हाथियों को घूमता हुआ देखकर लोग सहम गए। इस क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का झुंड आवाजाही कर रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग की कार्यशाली पर सवाल उठा रहे हैं।