हरिद्वार | सामाजसेवी युसूफ साबरी ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ ज्वालापुर स्थिति यस ढाबे में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ अपना 35 वां जन्मदिन मनाया। युसूफ साबरी ने बताया कि आज जन्मदिन पर रक्तदान भी किया,रक्तदान एक समाज सेवा का काम है,जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।सभी परिवार वालों ने गुलदस्ता भेंट कर,गले मिलकर जन्मदिन की बधाई दी। पार्टी का खर्चा हाजी अकबर अली खान उर्फ कल्लू ठेकेदार किया। युसुफ साबरी ने अपने सभी दोस्तों,परिवार और प्रियजनों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने मेरे जन्मदिन को इतना खास बनाय।इस मौके पर सामाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार एहसान अंसारी,वरिष्ठ पत्रकार राहत अंसारी,बिल्डर समाज सेवी हाजी अकबर खान ऊर्फ कल्लू ठेकेदार, खालिक सलमानी, भाजपा नेता गुलाम साबिर,पत्रकार फुरकान अंसारी, युवा पत्रकार हमज राव, पत्रकार सैफ सलमानी, सगीर अहमद अंसारी, समीर अंसारी, भाजपा नेता मुनव्वर कुरैशी,पूर्व प्रत्याशी निकाय चुनाव अरशद अंसारी, मोहम्मद उमर, शुभम, खालिद, अफजल, समीर,लियाकत, राशिद, सलमानी, मोनू आदि के साथ परिवारीक महिला भी मौजूद रही।
युसूफ साबरी ने परिवार के संग मनाया जन्मदिन
